Saturday, September 25, 2021

अगले महीने आ रहा है New TVS Jupiter 125, देखें क्या कुछ नया और संभावित कीमत September 24, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।New TVS Jupiter 125 Launch Date Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी दिनों TVS Raider 125 बाइक लॉन्च करने के बाद अब अगले महीने 125cc सेगमेंट में नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कि New TVS Jupiter 125 होगा। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि वह 125 सीसी का स्कूटर ला रही है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि आगामी 7 अक्टूबर को नेक्स्ट जेनरेशन टीवीएस जुपिटर इंडिया में लॉन्च होगा, जो कि 125 सीसी सेगमेंट का स्कूटर होगा। भारत में टीवीएस जुपिटर की बंपर बिक्री होती है और अब कंपनी इसे नए लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस करके पेश करेगी, जिसका मुकाबला Honda Activa जैसी बेस्ट सेलिंग स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- होंगे बेहतर फीचर्सअपकमिंग TVS Jupiter 125 को बेहतर लुक के साथ पेश किया जाएगा और मौजूदा मॉडल के मुकाबले स्लीकर और शार्पर होगा। इसमें LED DRL के साथ ही LED हेडलाइट और टेललाइट तो होंगे ही, साथ ही इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। मौजूदा जुपिटर 110 सीसी के मुकाबले इसमें काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही अंडर सीट स्टोरेज भी ज्यादा हो सकती है। बाद बाकी हैंडलबार और सीट में किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- कारें ज्यादा पावरफुल इंजनNew TVS Jupiter 125 को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 124.8cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो कि फिलहाल TVS Ntorq जैसे पावरफुल स्कूटर में है। अपकमिंग टीवीएस जुपिटर 125 का इंजन 10.2 PS की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे ET Fuel Injector के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग जुपिटर स्पीड के मामले में भी मौजूदा मॉडल से बेहतर होगा और नए इंजन की वजह से इसका वजन भी ज्यादा होगा। आने वाले समय में टीवीएस जुपिटर 125 के बाकी फीचर्स की जानकारी मिल जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment