Saturday, September 25, 2021

आपकी फैमिली के लिए आ रहीं New Celerio, Alto, Punch, New Tiago समेत ये 5 छोटी कारें September 24, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली।Upcoming Hatchback And Micro SUV Launch India: भारत में अगले कुछ महीनों के दौरान एक से बढ़कर एक हैचबैक और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च होनी हैं, जिनमें कुछ तो मौजूदा हैचबैक कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हैं, वहीं कुछ नई माइक्रो एसयूवी हैं, जो लोगों को दीवाना बनाने आ रही हैं। जहां Maruti Suzuki अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto और Maruti Suzuki Celerio का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- Tata Motors भी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक Tata Tiago को बेहतर लुक के साथ उतारने वाली है। इसके साथ ही वह अगले महीने भारत में अपनी नई Micro SUV Tata Punch भी लॉन्च करने वाली है। नई कंपनी की Citroen C3 भी जल्द आ रही है। ये भी पढ़ें- मारुति और टाटा बेहतर ऑप्शन लेकर आ रही हैMaruti Suzuki अगले कुछ महीनों में New Generation Maruti Celerio को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ आ सकती है। दरअसल, भारत में सेलेरियो की बिक्री काफी घट गई है, ऐसे में कंपनी इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाकर ग्राहकों को अपनी तरह खींचना चाहती है। हैचबैक सेगमेंट में ही कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो का अपग्रेडेड वर्जन Next Gen Maruti Alto पेश करेगी, जो ज्यादा स्पेस, ज्यादा ऊंचाई के साथ ही नए इंजन ऑप्शन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- Tata और Citroen की अपकमिंग कारेंभारत में हैचबैक सेगमेंट में एक से बढ़कर कार लॉन्च करने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी धांसू कार Tata Tiago का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। उससे पहले टाटा मोटर्स अगले महीने बहुप्रतीक्षित माइक्रो-एसयूवी Tata Punch को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। टाटा पंच कम दाम में कई खास फीचर्स से लैस होगी। भारत में जल्द ही फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन भी अपनी दूसरी कार Citroen C3 लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन सी3 को बीते दिनों अनवील किया गया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment