Saturday, September 25, 2021

Yamaha R15 V4 और R15M का एक्सेसरीज पैकेज लॉन्च, कीमत 190 रुपये से शुरू September 24, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अभी हाल ही में अपनी नई () और () मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया है। Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है। वहीं, R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है। बता दें कि इन बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने इन बाइक्स के एक्सेसरीज भी लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी कीमत 190 रुपये से होती है और 1650 रुपये तक जाती है। आज हम आपको इन सभी एक्सेसरीज के नाम और इनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha R15M और Yamaha R15 V4 मोटरसाइकिलों की एक्सेसरीज
एक्सेसरीज कीमत
फ्रेम स्लाइडर 1,650
एडजस्टबल कल्च/ब्रेक लेवर 950
लेवर गार्ड 900
मोबाइल चार्जर 750
सीट कवर 490
स्किड प्लेट 550
टैंक पैड 190
Yamaha R15M और R15 V4 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इनमें 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। इनका इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इन बाइक्स की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। वहीं, इनका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इनकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। इन दोनों ही बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल ABS फीचर दिया गया है। इनके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इनमें ग्राहकों को 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इन बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment