Thursday, September 2, 2021

ह्यूंदै की पहली N Line कार Hyundai i20 N Line भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स September 02, 2021 at 01:47AM

नई दिल्ली। Launched Look Price Features: खुश हो जाइए, क्योंकि Hyundai Motors ने भारत में अपनी पहली N Line Series की कार लॉन्च कर दी है। लंबे इंतजार के बाद आज यानी 2 सितंबर 2021 को भारत में Hyundai i20 N Line लॉन्च हो गई, जो कि स्पोर्टी लुक के साथ कई खास फीचर्स से लैस है, जो इस कार के रेगुलर वेरिएंट में नहीं है। Hyundai i20 N Line के N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 3 शानदार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। तो चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै एन लाइन कार में क्या-क्या खास बातें हैं औप इनकी कीमतें क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- जरा कीमत देख लें भारत में Hyundai i20 N Line के N6 iMT वेरिएंट को 9.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Hyundai i20 N Line के N8 iMT वेरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपये है। इसके टॉप एंड वेरिएंट Hyundai i20 N Line N8 DCT की कीमत 11.75 लाख रुपये है। आप चाहें 15,000 रुपये एक्स्ट्रा देकर इन कारों को डुअल टोन ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। ह्यूंदै की इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत कई कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से ज्यादा है, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि Hyundai i20 N Line की भारत में हैचबैक और सिडैन के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी होगी और स्पोर्टी कार चाहने वालों की नजरें इसपर टिकेंगी। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनHyundai i20 N Line के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे न्यू थंडर ब्लू, पोलर वाइट, फियरी रेड और टाइटन ग्रे में उपलब्ध इस स्पोर्टी हैचबैक में चेकर्ड प्लैग से इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, एन लाइन लोगो, स्पोर्टी रेड ऐक्सेंट और डुअल टोन बंपर में इंटिग्रेटेड फॉग लैप्स के साथ ही फ्रंट स्पिलटर भी है। इसमें 16 इंच की अलॉय व्हील्ज के साथ ही रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स लगे हैं। साइड से देखने पर भी यह कार रेड इन्सर्ट की वजह से काफी शानदार लगती है। इसमें ट्विन एक्जॉस्ट पाइप, टेललैंप क्लस्टर, ज्यादा स्पोर्टी बंपर और साइड विंग्स के साथ टेलगेट स्पॉइलर भी लगे हैं। ये भी पढ़ें- केबिन और इंजन Hyundai i20 N Line केबिन की बात करें तो ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ ही रेड हाइलाइट्स और रेड एंबिएंट लाइटिंग से यह कार जबरदस्त दिखती है। इसमें एन लोगो के साथ ही चेकर्ड फ्लैट लेदरेट सीट लगी है। बाद बाकी फीचर्स में अपडेटेड ब्लू लिंक ऐप और नए वॉयस फंक्शंस भी हैं। Hyundai i20 N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 120bhp तक की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ह्यूंदै आई20 एन लाइन N8 वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। वहीं iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment