Thursday, September 2, 2021

Royal Enfield की दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में घटी बिक्री, जुलाई महीने में 18 फीसदी आई गिरावट September 01, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल 45,860 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में के 50,144 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, अगस्त 2021 की तुलना इस साल अगस्त महीने में Royal Enfield की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, जूलाई 2021 और जून 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी के कुल 44,038 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि, जून 2021 में कंपनी के कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,070 यूनिट्स 47,571 यूनिट्स 18 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
6,790 यूनिट्स 2,573यूनिट्स 164 फीसदी बढ़ा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ
6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स
बता दें कि हाल ही में Royal Enfield ने अपनी 2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment