Wednesday, September 1, 2021

अगस्त 2021 में Maruti Suzuki कारों की कितनी ब्रिकी हुई, टॉप कौन, देखें सेल्स रिपोर्ट September 01, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Cars sales report August 2021: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki India limited (MSIL) ने बीते अगस्त 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, जिसके मुताबिक अगस्त 2021 में बीते जुलाई 2021 के मुकाबले कारों बिक्री प्रभावित हुई है। अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की कुल 1,30,699 यूनिट्स बिकी हैं, जिनमें डोमेस्टिक यानी घरेलू मार्केट में कुल 1,05,775 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं 4,305 यूनिट्स ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर (OEM) की और बाकी बचे 20,619 यूनिट बाहरी देशों में एक्सपोर्ट किए गए हैं। ये भी पढ़ें- पार्ट-पुर्जों की कमी से बिक्री घटीदरअसल, इलेक्ट्रोनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी की वजह से भारत में अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री कम हुई है। कॉम्पोनेंट्स की शॉर्टेज की वजह से ही मारुति की कारों की कीमतें भी आए दिनों बढ़ रही हैं। भारत में मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट की कुल 45,577 कारें अगस्त 2021 में बिकी हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की किस सेगमेंट की किन कारों की कितनी बिक्री हुई है? ये भी पढ़ें- कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल्स का जलवाअगस्त 2021 में मारुति सुजुकी ने मिनी पैसेंजर वीइकल्स सेगमेंट में Maruti Alto और Maruti Suzuki S-Presso जैसी कारों की 20,461 यूनिट बेची हैं, जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। वहीं, कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में Maruti WagonR, Maruti Swift, Maruti Celerio, Maruti Ignis, Maruti Baleno, Maruti Dzire और Maruti Tour S जैसी कारों की 45,557 यूनिट संयुक्त रूप से बिकी हैं। कुल मिलाकर मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कुल 66,038 कारें बीते अगस्त में बिकी हैं। पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में मिड साइज सिडैन Maruti Ciaz की कुल 2,146 यूनिट बीते अगस्त में बिकी हैं। ये भी पढ़ें- कितनी SUV बिकीं?मारुति सुजुकी ने बीते अगस्त में एसयूवी सेगमेंट में Maruti Ertiga, Maruti S-Cross, Maruti Vitara Brezza, Maruti Suzuki XL5 जैसी कारों की 24,337 यूनिट बेची हैं, जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले 4 हजार यूनिट से ज्यादा है। अगस्त 2021 में Maruti Eeco की 10,666 यूनिट बिकी हैं। लाइट कमर्शल वीइकल सेगमेंट में कुल 2,588 गाड़ियां बीते अगस्त में बिकी हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment