Wednesday, September 1, 2021

Kia की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, अगस्त महीने में 16000 से भी ज्यादा मॉडलों की हुई बिक्री September 01, 2021 at 01:46AM

नई दिल्ली। () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल 16,750 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। पिछले साल के मुकाबले (अगस्त 2020) कंपनी की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2021 में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 8,619 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दौरान () की बिक्री भी अच्छी रही, जहां इसके 7,752 यूनिट्स बिके। पिछले महीने Kia Carnival (किया कार्निवल) के 379 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। सिर चढ़कर बोल रहा Kia Seltos का जादू Kia Seltos () का भारतीय बाजार में जादू बरकरार है। इस एसयूवी ने हाल ही में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। लॉन्च से अब तक में इसके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिक गए है। वहीं, इस दौरान कंपनी ने अब तक 1.5 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में किया इंडिया (Kia Motors India) भारत में 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि भारतीय बाजार में बिकने वाली हर दो में एक कार Kia कार कनेक्टेड है। सबसे तेज 3 लाख कारों को बेचने का बनाया रिकॉर्ड इससे पहले पिछले महीने 'किया इंडिया' भारतीय बाजार में सबसे तेज 3 लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। 3 लाख बिक्री के आंकड़े में 66 फीसदी Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की गाड़ियां शामिल हैं। जुलाई में क्या था हाल जुलाई 2021 में किया इंडिया ने कुल 15,016 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचे थे। जुलाई 2021 में Kia Sonet कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार थी, जहां इसके 7,675 यूनिट्स बिके। वहीं, Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की 6,983 गाड़ियों की जुलाई 2021 में बिक्री हुई। इस दौरान Kia Carnival (किया कार्निवल) के 358 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा था। जून में कितनी हुई थी बिक्री जून 2021 में किया इंडिया ने कुल15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। Kia ने जून 2021 में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) के 8,549 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने Kia Sonet (किया सोनेट) के 5,963 यूनिट्स और Kia Carnival (किया कार्निवल) के 503 यूनिट्स को भारतीय बाजार बेचा था।

No comments:

Post a Comment