Wednesday, September 1, 2021

Bajaj के दोपहिया वाहनों की अगस्त महीने में बढ़ी बिक्री, लेकिन भारत में लगा झटका August 31, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,73,270 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 3,56,199 वाहनों की बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई। इतना ही नहीं जुलाई 2021 के मुकाबले भी कंपनी की पिछले महीने बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,69,116 वाहनों7 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,38,310 यूनिट्स 3,21,058 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,38,310 यूनिट्स 3,30,569 यूनिट्स 3,10,578 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,57,971 यूनिट्स 1,78,220 यूनिट्स 11 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,57,971 यूनिट्स 1,56,232 यूनिट्स 1,55,640 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,80,339 यूनिट्स 1,42,838 यूनिट्स 26 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,80,339 यूनिट्स ,74,337 यूनिट्स 1,54,938 यूनिट्स
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
34,960 यूनिट्स 35,141 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
34,960 यूनिट्स 8,547 यूनिट्स 35,558 यूनिट्स
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
14,624 यूनिट्स 7,659 यूनिट्स 91 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
14,624 यूनिट्स 11,041 यूनिट्स 6,196 यूनिट्स
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
20,336 यूनिट्स 27,482 यूनिट्स 26 फीसदी घटा निर्यात

No comments:

Post a Comment