नई दिल्ली।Hyundai Casper Micro SUV Look Features Exterior: कोरियन कार मेकर Hyundai Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी Micro SUV Hyundai Casper के लुक और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है, जिसमें इस अपकमिंग कार की एक्सटीरियर डिटेल्स के बारे में पता चल गया है। ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी सबसे खास माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper को लॉन्च करने वाली है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। भारत में ह्यूंदै कैस्पर की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही मारुति सुजुकी की धांसू माइक्रो एसयूवी Maruti Ignis से टक्कर होगी। ह्यूंदै कैस्पर को भारत में 5 से 8 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें लुक और डिजाइनHyundai Motors की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी Casper के लुक और डिजाइन के साथ ही संभावित फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं। ह्यूंदै कैस्पर के लुक और डिजाइन के साथ ही साइज की बात करें तो यह 3,595mm लंबी, 1,595mm चौड़ी और 1,575mm ऊंची होगी। यह K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाएगी, जिसपर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Santro बनी है। कैस्पर के बारे में कहा जा रहा है कि यह लुक के मामले में ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू से काफी इंस्पायर्ड होगी। हालांकि, आने वाले समय में ही इसके बारे में ज्यादा पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- बेबी वेन्यू?Hyundai Casper के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ ही नई डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग देखने को मिलेंगे। कैस्पर में ज्यादा अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, चौड़ा एयर डैम है। इसमें अग्रेसिल क्रीजेज के साथ क्लैमशेल बोनट देखने को मिलेगा। ह्यूंदै की इस माइक्रो एसयूवी में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी के चारों तरफ देखने को मिलेंगी। रियर लुक की बात करें तो इसके लोअर बंपर में इंटिग्रेटेड टेल-लाइट्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजनHyundai Casper के केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment