नई दिल्ली हमने कुछ वक्त पहले आपको अपडेटेड मारुति सुजुकी बलेनो () के बारे में काफी जानकारी दी है और कार की स्पाई पिक्चर्स के बारे में डीटेल शेयर की थी। अभी तक कार के एक्सटीरियर की तस्वीरें ही सामने आई थीं। अब पहली बार 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं। यानी पहली बार इस पॉप्युलर कार के इंटीरियर की झलक मिली है। तो आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास है। नई बलेनो का इंटीरियर इस कार के इंटीरियर से पता चलता है कि नई बलेनो रिडिजाइन्ड डैशबोर्ड के साथ आने वाली है। कार में AC वेंट्स हॉरीजॉन्टली V-shaped पैटर्न में दिए गए हैं। कार में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंटमेंट स्क्रीन दिया गया है। स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम 8। 0 इंच या उससे ज्यादा हो सकता है। यह इंफोटेंटमेंट सिस्टम और Android Auto के साथ आने वाला है। मकैनिकल चेंज मौजूदा समय में यह कार 1। 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इस कार के इंजन कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार के फुल हाइब्रिड वर्जन के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। कार में मकैनिकल चेंज होने के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। क्या होगा अलग ? लुक के मामले में 2022 Maruti Baleno Facelift कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1। 2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1। 2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment