नई दिल्ली। भारत में SUV मार्केट में इन दिनों महिंद्रा एक के बाद हंगामा कर रही है। जी हां, बीते दिनों Mahindra XUV700 से पर्दा उठा और आने वाले समय में 2022 Mahindra Scorpio 7 Seater Automatic Variant लॉन्च किए जाने की खबर ने लोगों को क्रेजी बना दिया है। दरअसल, काफी समय से महिंद्रा स्कॉर्पियो के अपग्रेडेड वेरिएंट की चर्चा चल रही है, जिसमें फीचर्स तो शानदार मिलेंगे ही, साथ ही यह ऑटोमैटिक भी है। माना जा रहा है कि इसे अगले साल भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। इससे पहले आप जान लें कि अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो लुक और फीचर्स के मामले में कैसी है? ये भी पढ़ें- 7 सीटर में कंफर्ट का रखेंगे ध्यानहाल ही में 2022 Mahindra Scorpio 7 सीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट की स्पाई इमेज दिखी है, जो कि हैवी कैमोफ्लाज के साथ थी। लेकिन इस स्पाई इमेज में अपग्रेडेड स्कॉर्पियो की लुक और डिजाइन के बारे में कुछ-कुछ पता चल रहा है। यहां बता दूं कि नई स्कॉर्पियो को 7 सीटर के साथ ही 5 सीटर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाता है। मौजूदा मॉडल 7 सीटर ऑप्शन में हैं, लेकिन थर्ड रो सेटअप नहीं है। अपकमिंग स्कॉर्पियो में 7 सीटर वेरिएंट को थर्ड रो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सNext-Gen Mahindra Scorpio के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग, 12V सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन2022 Mahindra Scorpio के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment