Friday, August 27, 2021

Jeep Commander 7 सीटर SUV से पर्दा उठा, जानें इंडिया में लॉन्चिंग कब और फीचर्स कैसे? August 27, 2021 at 02:08AM

नई दिल्ली।Jeep Commander SUV Launch Date Look Fatures: अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep भारत में अपना विस्तार करना चाहती है और इसी कोशिश में वह आने वाले समय में कई कारें लॉन्च करने वाली है, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही फुल साइज 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की होंगी। लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि भारत में Toyoto Fortuner, MG Glotser और Kia Carnival जैसी कारों को टक्कर देने जीप की एसयूवी आ रही है, लेकिन अब ठोस खबर आ रही है कि जल्द ही Jeep Commander लॉन्च की जाएगी, जिसे भारत में Jeep Meridian नाम से पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- काफी पावरफुल और बड़ी एसयूवीJeep Commander SUV की इमेज अनवील कर दी गई है, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल सामने आ गई है। जीप की इस 7 सीटर एसयूवी के साथ ही अगले साल Jeep 516 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। जीप कमांडर को सबसे पहले ब्राजीलियन मार्केट में पेश किया जाएगा। इसकी साइज की चर्चा करें तो इसकी लंबाई 364 एमएम, चौड़ाई 41 एमएम और ऊंचाई 42 एमएम होगी। यह तीन कतारों वासी 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसमें मिडर रो आप कैप्टन सीट ऑप्शन में ले सकते हैं। जीप कमांडर का रियर डोर बड़ा है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सजीप कमांडर के ज्यादातर फीचर्स जीप कंपस फेसलिफ्ट जैसे होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स के साथ ही स्लिम टेललैंप्स लगे हैं। इसमें नया बंपर और बड़ा फॉक्स वेंट्स के साथ ही LED DRL और फॉग लैंप्स लगे हैं। केबिन की बात करें तो नया डैशबोर्ड, लेदरेट सीट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, शानदार ऑडियो सिस्टम और बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही कई खास फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- अपकमिंग जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर मल्टीजेट डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 200bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment