Monday, August 2, 2021

ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद August 02, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली।अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। खास बात यह है कि इन कारों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (CNG Cars Under 6 Lakh) से भी कम है। ऐसे में आज हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन है सबसे ज्यादा माइलेज वाली किफायती सीएनजी कार। तो डालते हैं एक नजर....

आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं।


ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। खास बात यह है कि इन कारों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (CNG Cars Under 6 Lakh) से भी कम है। ऐसे में आज हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन है सबसे ज्यादा माइलेज वाली किफायती सीएनजी कार। तो डालते हैं एक नजर....



Maruti Suzuki WagonR CNG
Maruti Suzuki WagonR CNG

Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों में से एक है। इसमें 32.52 km/kg की शानदार माइलेज मिलती है। यही कारण है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। भारतीय बाजार में यह सीएनजी कार दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार में 33.54 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- WagonR S-CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.52 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Alto CNG
Maruti Suzuki Alto CNG

मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की एंट्री लेवल कार है, जो लो मेनटेनेंस और किफायत के लिए पहचानी जाती है। भारतीय बाजार में Alto की सीएनजी कार LXi और LXi (O) जैसे दो वेरिएंट्स में आती है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 796 सीसी का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 48 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- Alto के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.48 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki S-Presso CNG
Maruti Suzuki S-Presso CNG

मारुति सुजुकी अपनी S-Presso को मिनी एसयूवी कहती है, क्योंकि सामने से देखने में यह कार हल्की सी एसयूवी जैसी लुक देती है। भारतीय बाजार में यह सीएनजी कार LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) जैसे चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें पावर के लिए Alto K10 का 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki S-Presso की सीएनजी कार में 31.2 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti Suzuki S-Presso CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.18 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai Santro CNG
Hyundai Santro CNG

Santro, ह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार है। भारतीय बाजार में यह Magna और Sportz जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 59 bhp की मैक्सिमम पावर और 84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

माइलेज- ह्यूंदै की सीएनजी कार 30.48 km/kg का माइलेज देती है।

कीमत- Hyundai Santro CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.99 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Celerio CNG
Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति सुजुकी सेलेरियो की सीएनजी कार VXi और VXi (O) जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Celerio की सीएनजी कार में 30.47 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti SuzukiCelerio CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.72लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.78 लाख रुपये तक जाती है।




No comments:

Post a Comment