Monday, August 2, 2021

Royal Enfield ने मचाया भारतीय बाजार में धमाल, जुलाई महीने में बिके 39 हजार से ज्यादा बाइक्स August 02, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल 44,038 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में के 40,334 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जुलाई 2021 की तुलना इस साल जुलाई महीने में Royal Enfield की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, जून महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी के कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,390 यूनिट्स यूनिट्स 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले 4 महीनों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स -
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
4,748 यूनिट्स यूनिट्स 97 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले 4 महीनों का निर्यात
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स -

No comments:

Post a Comment