Monday, August 2, 2021

आज से महंगी हो रही टाटा की कारें, जानें कितनी बढ़ रही हैं कीमतें August 02, 2021 at 06:35PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () की पैसेंजर गाड़ियां आज से महंगी हो रही है। देश की दिग्गज कार निर्माता अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों को 0.8 फीसदी तक बढ़ा रही है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। कंपनी ने खुद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स ने अपनी कारों को महंगा करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, तब कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कब और कितनी बढ़ोतरी होगी। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी ने वाहनों को बनाने में आ रही लागत के महंगे होने का कारण बताया है। यह इस साल तीसरी बार है, जब कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया है। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल मई महीने में अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, उससे पहले इसी साल जनवरी महीने में कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। यहां जानना जरूरी है कि भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स अपनी Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है।

No comments:

Post a Comment