Monday, August 2, 2021

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मचाई धूम, जुलाई महीने में बेच डाली इतनी कारें August 01, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 1,08,064 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 की तुलना में इस साल जुलाई महीने कंपनी की बिक्री में 50.34 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1,41,238 यूनिट्स 1,01,307 यूनिट्स 39 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
21,224 यूनिट्स 6,757 यूनिट्स 214 फीसदी बढ़ा निर्यात
मिनी सब-सेगमेंट
जुलाई 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
19,685 यूनिट्स 17,258 यूनिट्स 14 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
जुलाई 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री जुलाई 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री कितना अंतर आया
70,268 यूनिट्स 51,529 यूनिट्स 36.37 फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
जुलाई 2021 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1450 यूनिट्स 1303 यूनिट्स 11 फीसदी बढ़ी बिक्री
यूटीलिटी सेगमेंट
जुलाई 2021 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
32,272 यूनिट्स 19,177यूनिट्स 68 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment