नई दिल्ली। ह्यूदैं मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपनी () के नए मिड-लेवल वेरिएंट SX Executive को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह नया वेरिएंट S और SX वेरिएंट्स से नीचे आएगा। इसके अलावा यह 1.5-लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन वाले मॉडल में मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नया वेरिएंट Creta SX वेरिएंट्स के मुकाबले 80,000 रुपये सस्ता होगा। दरअसल, इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने के पीछा का मकसद S और SX वेरिएंट्स के बीच में कीमतों की दूरी को कम करना है।
No comments:
Post a Comment