Tuesday, June 15, 2021

खुशखबरी! 75 km का रेंज देने वाली TVS iQube हुई सस्ती, कंपनी ने 11,250 रुपये घटाई कीमत June 15, 2021 at 06:13AM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में FAME II नीति में संशोधन किया गया। इस संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती देखी जा रही है। इसी कड़ी में अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भी शामिल हो गई है। TVS ने अपने TVS iQube को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की है।
TVS iQube पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 112,027 रुपये 100,777 रुपये 11,250 रुपये
बेगलुरू 121,756 रुपये 110,506 रुपये 11,250 रुपये
TVS iQube का भारतीय बाजार में Ather 450X और Bajaj Chetak.जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका मोटर 6 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें इकॉनमी और पावर मोड शामिल हैं। इससे यूजर पावर आउटपुट को अजस्ट कर सकता है। इसके साथ ही राइडर स्कूटर की रेंज ऑप्टिमाइज कर सकता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है। TVS iQube को ग्राहक ऑनलाइन या कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

No comments:

Post a Comment