नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) इस जून अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर कैशबैक ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस बाइक पर 3,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे कैशबैक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। इसके साथ जानेंगे कि भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत है। तो डालते हैं एक नजर... Honda X-Blade पर क्या है ऑफर? इस महीने होंडा अपनी Honda X-Blade पर कुल 3,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा, जो SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी खरीदारी करेंगे। इसके अलावा बाइक पर कैशबैक केवल तभी मिलेगा, जब ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे। Honda X-Blade: कीमत भारतीय बाजार में Honda X-Blade की शुरुआती (डिस्क वेरिएंट) कीमत 1,09,264 रुपये है, जो इसके डबल डिस्क वेरिएंट पर 1,13,654 रुपये तक जाती है। Honda X-Blade: परफॉर्मेंस Honda X-Blade में BS6 कम्प्लायंट वाला 162.71 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 hp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda X-Blade: डायमेंशन Honda X-Blade की लंबाई 2013 मिलीमीटर, चौड़ाई 786 मिलीमीटर, ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1347 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। Honda X-Blade: फ्यूल टैंक Honda X-Blade में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है Honda X-Blade: ब्रेक Honda X-Blade के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। Honda X-Blade: सस्पेंशन Honda X-Blade के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में हाईड्रॉलिक, मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
No comments:
Post a Comment