Monday, March 8, 2021

किस तरह की कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, 2 मिनट में पढ़ें टॉप-13 लिस्ट March 08, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस सेगमेंट में खरीदें, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको फरवरी महीने में सभी कार सेगमेंट्स की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में इस साल फरवरी महीने में किस सेगमेंट की कारों को देश में सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं टॉप-13 लिस्ट पर एक नजर...
रैंक कारों के सेगमेंट फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 कॉम्पैक्ट हैचबैक 67,879 65,657 3 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 कॉम्पैक्ट एसयूवी 54,850 28,169 95 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 प्रीमियम हैचबैक 42,724 32,015 33 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 मिड साइज एसयूवी 36,917 20,197 83 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 एंट्री हैचबैक 28,775 32,199 11 फीसदी बिक्री घटी
6 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) 27,834 32,261 14 फीसदी बिक्री घटी
7 कॉम्पैक्ट सेडान 23,478 19,831 18 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 वैन्स 11,891 11,227 6 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 एग्जिक्यूटिव सेडान 7,538 5,787 30 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 प्रीमियम एसयूवी 3,569 2,331 53 फीसदी बिक्री बढ़ी
11 लाइफस्टाइल ऑफरोडर 2,842 70 3960 फीसदी बिक्री बढ़ी
12 लग्जरी सेडान 250 266 6 फीसदी बिक्री घटी
13 प्रीमियम सेडान 42 446 91 फीसदी बिक्री घटी
फरवरी 2021 में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई, जहां इनके 67,879 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दूसरे नंबर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट रहा, जिसके 54,850 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, तीसरे नंबर पर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट रहा। इसके 42,724 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। खास बात यह है कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एंट्री हैचबैक सेगमेंट है, जिसमें शामिल गाड़ियां सबसे सस्ती होती हैं।

No comments:

Post a Comment