Monday, March 8, 2021

बुरी खबर: 30000 रुपये महंगे हो गए Nissan Magnite के टर्बो वेरिएंट्स, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट March 08, 2021 at 01:09AM

नई दिल्ली। अगर आप Nissan Magnite खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी सबसे सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने बड़ी ही खामोशी से Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत को 30,000 रुपये महंगा कर दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत को 50,000 रुपये महंगा कर दिया था। बता दें कि कंपनी ने अपनी Nissan Magnite को भारतीय बाजार में 4.99 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसके टर्बो मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है, जो 9.75 लाख रुपये तक जाती है। Nissan Magnite: टर्बो वेरिएंट्स की कीमतें
टर्बो वेरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Turbo MT XL 7.29 लाख रुपये
Turbo MT XV 8.12 लाख रुपये
Turbo MT XV Premium 8.89 लाख रुपये
Turbo CVT XL 8.19 लाख रुपये
Turbo CVT XV 9.02 लाख रुपये
Turbo CVT XV Premium 9.79 लाख रुपये
Nissan Magnite: परफॉर्मेंस
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।
Nissan Magnite: डायमेंशन इसकी लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1758 मिलीमीटर और ऊंचाई 1572 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है। इसकी बूट क्षमता 336 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हील साइज 16 इंच है। Nissan Magnite: माइलेज इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Nissan Magnite: वेरिएंट्स यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर काम करती है और XE, XL, XV और XV Premium जैसे चार ट्रिम्स में आती है।

No comments:

Post a Comment