Monday, March 8, 2021

Volkswagen की इस धांसू SUV की भारत में वापसी, पहले बैच 'सोल्ड आउट' March 07, 2021 at 10:26PM

नई दिल्ली Volkswagen ने भारत में VW T-ROC की सेल दोबारा शुरू कर दी है। अब भारत में 21.35 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह कीमत 2020 मॉडल से करीब 1.36 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इस मॉडल को भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्ट किया है। नए मॉडल की खूबियां इस एसयूवी में पहले की तरह ही 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल Karoq एसयूवी में भी किया जाता है। कार में 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 147bhp पावर और 250Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। कार की अधिकतम स्पीड 205kmph है। 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कंपनी ने इस कार 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनर्जेटिक ऑरेंज, प्योर वाइट, कुरकुमा येलो, इंडियम ग्रे, रेवेना ब्लू और सिंगल टोन डीप ब्लैक पियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सारे शेड्स स्टैंडर्ड रूफ के साथ आते हैं। फोक्सवैगन टी-रॉक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4229mm और वीलबेस 2595mm, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए टी-रॉक एसयूवी में 6-एयरबैगस, ABS, ESC, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment