Monday, March 1, 2021

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिखाया दम, फरवरी महीने में मारुति की 11.8% बढ़ी बिक्री March 01, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फरवरी 2021 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की बिक्री में 11.8 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति सुजुकी ने बताया कि फरवरी 2021 में उसके कुल 1,64,469 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी ने 147,110 यूनिट्स की बिक्री की थी। Maruti Suzuki की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,52,983 यूनिट्स 1,36,849 यूनिट्स 11.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले कैसी रही भारत में बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,52,983 यूनिट्स 1,48,307 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
11,486 यूनिट्स 10,261 यूनिट्स 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर सेगमेंट
फरवरी 2021 में Alto और S-Pressoकितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में Alto और S-Pressoकितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
23,959 यूनिट्स 27,499 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
फरवरी 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S WagonR और Balenoबिक्री फरवरी 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S WagonR और Balenoबिक्री कितना अंतर आया
80,517 यूनिट्स 69,828 यूनिट्स 15.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ciazबिक्री हुई फरवरी 2020 में Ciazबिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1,510यूनिट्स 2,544 यूनिट्स 40.6 फीसदी घटी बिक्री
यूटिलिटी सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsyबिक्री फरवरी 2020 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsyबिक्री कितना अंतर आया
26,884 यूनिट्स 19 फीसदी बढ़ी बिक्री
वैन सेगमेंट
फरवरी 2021 में Eecoबिक्री फरवरी 2020 में Eecoबिक्री कितना अंतर आया
11,891 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment