Monday, March 1, 2021

2021 TVS Star City Plus भारत में हुई लॉन्च, 15 फीसदी ज्यादा देगी माइलेज, पढ़ें कीमत March 01, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी () ने अपनी नई Star City Plus के Roto Petal Disc ब्रेक्स की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये रखी है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन वाली बाइक का टीजर लॉन्च किया था, जिसके बाद हमने आपके बताया था कि यह नई बाइक Star City Plus का स्पेशल एडिशन होगी। बाजार में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम में उपलब्ध है। इस नई बाइक में कंपनी की तरफ से ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) है। बता दें कि TVS Star City Plus कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है, जिसने भारतीय बाजार में पिछले 15 सालों से अपनी धाक जमा रखी है। इस मोटरसाइकिल को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो TVS Star City Plus में पावर के लिए बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रफ्तार की बात करें, तो TVS Star City Plus में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। TVS Star City Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है। बता दें कि सीबीएस फीचर से लैस 2़021 TVS Star City Plus के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। इसका रेगुलर मॉडल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आता है। इनमें ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment