Monday, March 1, 2021

Toyota की कारों को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, फरवरी में 36 फीसदी बढ़ी बिक्री March 01, 2021 at 05:56AM

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि फरवरी 2021 में उसके कुल 14,075 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में टोयाटा के कुल 10,352 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इसकी तुलना अगर पिछले साल के फरवरी महीने से करें, तो इस फरवरी महीने टोयोटा की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। हालांकि, इसकी तुलना अगर जनवरी 2021 से की जाए, तो इस दौरान कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जनवरी 2021 में टोयोटा की कुल 11,126 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। टोयोटा के लिए कैसा था जनवरी महीना टोयोटा इंडिया ने जनवरी 2021 में 11,126 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री थी। जबकि, जनवरी 2020 में टोयाटा के कुल 5,804 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। Toyota Fortuner facelift टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल जनवरी महीने में अपनी Fortuner फेसलिफ्ट और नए Legender वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में अपग्रेड इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर देता है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 37.58 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment