Saturday, December 25, 2021

Cruiser Bikes: 2 लाख रुपये से कम के ये 10 क्रूजर बाइक्स आपके लिए बेस्ट, जानें इनकी कीमतें December 25, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली। In India: भारत में क्रूजर बाइक का युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है और ऐसे में कई कंपनियां क्रूजर सेगमेंट में नई बाइक पेश कर रही हैं। बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड, होंडा, बेनेली और जावा समेत अन्य कंपनियों ने क्रूजर बाइक लवर्स के लिए किफायती क्रूजर बाइक मार्केट में उतारे हैं। आप भी अगर बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं या छुट्टियों में कार की जगह बाइक से ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 2 लाख रुपये से कम की 10 शानदार क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए अच्छे विकल्प के रूप में हैं। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 का जलवाआप सस्ती और अच्छी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) जबरदस्त रहेगी, जिसकी कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। आप चाहें तो रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक नई क्लासिक 350 (Royal Enfield New Classic 350) भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- बजाज और सुजुकी क्रूजर बाइक्सआप बजाज कंपनी की धांसू क्रूजर बाइक बजाज अवेंजर 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपके लिए कम दाम में बजाज अवेंजर 160 (Bajaj Avenger Street 160) भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है। आपके लिए सुजुकी की धांसू क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) भी सही रहेगी, जिसकी कीमत 1.28 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- होंडा, बेनेली और जावा की क्रूजर बाइक्सक्रूजर बाइक पसंद करने वालों के लिए होंडा ने 2 जबरदस्त बाइक पेश की हैं, जिनमें Honda H'ness CB350 की कीमत 1.94 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं Honda CB 350 RS की कीमत 2 लाख रुपये तक है। आपके लिए बेनेली इम्पेरियल 400 (Benelli Imperiale 400) भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं जावा ने भी भारत में क्रूजर बाइक लवर्स के लिए दो शानदार बाइक पेश की है और इनमें Jawa 42 की कीमत 1.69 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये तक और Jawa की कीमत 1.78 लाख रुपये से लेकर 1.87 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment