Saturday, December 25, 2021

खुश हो जाइए! आने वाली हैं इन कंपनियों की 8 सीएनजी कारें, आपके पैसे बचाने का जुगाड़ होगा December 25, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Tata Motors New CNG Cars Launch: भारत में अगले साल कार यूजर्स के लिए दो बड़ी कार कंपनियां कई सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली हैं। जी हां, आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स के साथ ही मारुति सुजुकी भी अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट मार्केट में पेश करने की तैयारी में हैं, जिनमें मारुति स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG), मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG), मारुति बलेनो सीएनजी (Maruti Baleno CNG), मारुति सिलेरियो सीएनजी के साथ ही टाटा टिएगो सीएनजी (Tata Tiago CNG), टाटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG), टाटा टिगोर सीएनजी और टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch) जैसी धांसू कारें हो सकती हैं। चलिए, अब इन अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित कीमत देखते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की नई सीएनजी कारेंभारत में मारुति सुजुकी अपनी अपकमिंग सीएनजी कारों में से मारुति स्विफ्ट सीएनजी को 7.5 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती हैं। वहीं मारुति की नई सिलेरियो सीएनजी की संभावित कीमत 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के सीएनजी वेरिएंट की भारत में 7-8 लाख रुपये के आसपास पेश किया जा सकता है। वहीं, मारुति ब्रेजा सीएनजी की संभावित कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, ये सभी संभावित कीमत हैं और असली कीमत लॉन्च के वक्त ही पता चल सकती है। ये भी पढ़ें- टाटा की नई सीएनजी कारेंभारत में टाटा मोटर्स जल्द ही सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली है और उनकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। टाटा सबसे पहले अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टाटा टिएगो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल आपको टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित कीमतें बताएं तो टाटा टिएगो सीएनजी की कीमत 5.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी को कंपनी 7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है। आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन का भी सीएनजी वेरिएंट आ सकता है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। वहीं टाटा पंच सीएनजी को कंपनी 7 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment