Friday, December 17, 2021

बुरी खबर! 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी Skoda की कारें, कंपनी ने बताई ये वजह December 17, 2021 at 04:20AM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया () नए साल पर अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। कंपनी 1 जनवरी 2022 से अपनी कार की कीमतों को महंगा करने जा रही है। कंपनी अपनी लाइनअप की कीमतों को 3 फीसदी तक महंगा कर देगी। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में आने वाली लागत बढ़ गई है, जिसके कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है। स्कोडा के अलावा और भी कार कंपनियां अपने लाइनअप की कीमतों को महंगा करने जा रही है। ऐसे में अगर आप Skoda की कारों को मौजूदा कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पास केवल 31 दिसंबर 2021 तक का समय है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, जैक हॉलिस ने कहा, “1 जनवरी, 2022 से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ी हुई परिचालन लागत का परिणाम है। मैक्रो-इकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि वृद्धिशील मूल्य वृद्धि के संदर्भ में ग्राहकों का प्रभाव न्यूनतम हो। हम भारत में स्कोडा ब्रांड का निर्माण करने के लिए गुणवत्ता और मूल्य में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करना जारी रखेंगे।

No comments:

Post a Comment