Thursday, November 25, 2021

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही स्विफ्ट हैचबैक जैसी 'छोटी' एसयूवी, पावरफुल टर्बोजेट इंजन से होगी लैस November 24, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी पॉप्युलर कार सुजुकी स्विफ्ट () का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है यह हम आपको पहले ही अपनी रिपोर्ट्स में बता चुके हैं। कंपनी अगले साल इसका नया जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी की एक नई छोटी एसयूवी पावरफुल इंजन के साथ आएगी। स्विफ्ट पर आधारित होगी नई एसयूवी मारुति की यह कार स्विफ्ट पर आधारित होगी। ग्राहकों को नेक्स्ट जेन स्विफ्ट हैचबैक का इंतजार बेसब्री से है। इस कार को भारत समेत दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है यही वजह है कि नई स्विफ्ट को लेकर ग्राहक काफी एक्साइटेड हैं। नई एसयूवी की परफॉर्मेंस और पावर सुजुकी की नई छोटी एसयूवी का इंतजार तो ग्राहकों को जरूर है। जैसा कि आपको पहले बताया कि यह कार स्विफ्ट पर आधारित कार होगी। कंपनी इसे 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। बात करें सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की तो माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे। दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है। वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है।

No comments:

Post a Comment