नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए अगला साल काफी हलचल से भरा रहने वाला है। अगले साल एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा कारों की एंट्री मार्केट में होने वाली है और ये कारें शुरुआती वक्त में ही यानी जनवरी, फरवरी, मार्च में ही लॉन्च होंगी। इन तीन महीनों में कुल 13 कार लॉन्च होने वाली है। मोस्ट अवेटेड कारों से उठेगा पर्दा इन तीन महीनों में टाटा, महिंद्रा, ह्यूंदै, सिट्रोएन, किआ, स्कोडा जैसी कई बड़ें ब्रैंड्स अपनी कारें बाजार में उतारेंगे। इन कारों में कई बहुप्रतीक्षित कार मॉडल्स भी शामिल हैं जिनसे अगले साल की पहली तिमाही में पर्दा उठेगा। ये 13 कारें होंगी लॉन्च अपडेटेड मारुति XL6 न्यू जेन मारुति ब्रेजा न्यू किआ KY नई ह्यूंदै एमपीवी सिट्रोएन सी3 अपडेटेड स्कोडा कोडिआक महिंद्रा ई-केयूवी 100 टाटा अल्ट्रॉज ईवी जीप मेरेडियन Volkswagen Virtus इनमें से कई कारों का इंतजार कस्टमर्स को लंबे समय से है। मारुति की विटारा ब्रेजा काफी लंबे समय से चर्चा में है। इसके टाटा पंच भई डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाने वाली है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी का इंतजार भी काफी समय से है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रॉज ईवी () का भी काफी वेट किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment