Wednesday, November 24, 2021

₹1 लाख से कम कीमत ओप्पो लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर ! कॉम्पैक्ट कार की भी तैयारी November 24, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए इलेक्ट्रिक कार () बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी नहीं दी है। बात करें इस कार के लॉन्च की तो इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में यह कार लॉन्च की जा सकती है। स्कूटर भी लॉन्च कर सकता है ओप्पो 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक स्कूटर () पर भी काम कर रही है। स्कूटर के अलावा कॉम्पैक्ट कार भी कंपनी लॉन्च करेगी। यह कॉम्पैक्ट कार टाटा नैनो से मिलती जुलती हो सकती है। कितनी होगी कीमत ? ओप्पो के इस स्कूटर की कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। इलेक्ट्रिक वीकल के मामले में Xiamoi का भी नाम आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment