Thursday, November 25, 2021

पिछले 30 दिनों में इन 10 मोटरसाइकिलों ने मचाई सनसनी, हाथों-हाथ खरीद रहे लोग November 24, 2021 at 10:33PM

नई दिल्ली। अक्तूबर महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (top 10 ) की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने (अक्तूबर 2021) में () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की HeroHF Deluxe () दूसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बात करें तो Shine (होंडा शाइन सीबी) और (बजाज पल्सर) के साथ (बजाज प्लेटिना) ने अपनी जगह बनाई है। इस बीच टॉप-5 की रेस से (टीवीएस अपाचे) बाहर रही। आज हम आपको इन सभी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (top 10 best selling bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,67,821 यूनिट्स 3,15,798 यूनिट्स 15.19 फीसदी बिक्री घटी
2 Hero HF Deluxe 1,64,311 यूनिट्स 2,33,061 यूनिट्स 29.50 फीसदी बिक्री घटी
3 Honda CB Shine 1,13,554 यूनिट्स 1,18,547 यूनिट्स 4.21 फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Pulsar 86,500 यूनिट्स 1,38,218 यूनिट्स 37.42 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina 84,109 यूनिट्स 60,967 यूनिट्स 37.96 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache 39,799 यूनिट्स 40,943 यूनिट्स 2.79 फीसदी बिक्री घटी
7 Hero Glamour 25,663 यूनिट्स 78,439 यूनिट्स 67.28 फीसदी बिक्री घटी
8 Honda Dream 22,407 यूनिट्स 22,542 यूनिट्स 0.60 फीसदी बिक्री घटी
9 TVS Sport 19,730 यूनिट्स 22,217 यूनिट्स 11.19 फीसदी बिक्री घटी
10 Royal Enfield Classic 350 19,728 यूनिट्स 41,953 यूनिट्स 52.98 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,67,821 बिके। वहीं, 1,64,311 यूनिट्स की बिक्री के साथ HeroHF Deluxe दूसरे नंबर पर रही। जबकि, 1,13,554 यूनिट्स की बिक्री के साथ Honda CB Shine ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में सितंबर महीने में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 3 बाइक्स शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में Bajaj, TVS और Honda की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Royal Enfield की 1 मोटरसाइकिल शामिल है।

No comments:

Post a Comment