नई दिल्ली। Tata Altroz New XE+ Trim Launch Price Features: भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक टाटा अल्ट्रोज का नया ट्रिम लॉन्च हुआ है, जो कि टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस (Tata Altroz XE+) है। इसके साथ ही टाटा अल्ट्रोज एक्सएम (Tata Altroz XM) ट्रिम को हटा दिया गया है, यानी आने वाले समय में आपको टाटा अल्ट्रोज एक्सएम की जगह टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस ट्रिम देखने को मिलेगा, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। अल्ट्रोज का नया ट्रिम बेस वेरिएंट के ऊपर होगा। ये भी पढ़ें- अल्ट्रोज के नए ट्रिम की कीमत-खासियत देखेंTata Altroz XE+ ट्रिम को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें Tata Altroz XE+ Petrol की कीमत 6.35 लाख रुपये और Tata Altroz XE+ Diesel वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। अल्ट्रोज के इस नए ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, फास्ट यूएसबी चार्जर, अडजस्टेबल और ऑटो फोल्डेबल ORVMs, रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई खास खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- कीमत कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरूआपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे भारतीय बाजार में XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट में पेश किया गया है। टाटा मोटर्स का दावा है कि अल्ट्रोज की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। टाटा अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो XE Petrol की कीमत 5.89 लाख रुपये, XE+ Petrol की कीमत 6.34 लाख रुपये, XM+ Petrol की कीमत 6.84 लाख रुपये, XT Petrol की कीमत 7.39 लाख रुपये, XZ Petrol की कीमत 7.94 लाख रुपये, XZ (O) Petrol की कीमत 8.06 लाख रुपये और XZ+ वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- डीजल और पेट्रोल वेरिएंटTata Altroz XZ+ Dark वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रुपये, XT iTurbo की कीमत 8.07 लाख रुपये, XZ iTurbo की कीमत 8.74 लाख रुपये, XZ+iTurbo की कीमत 9.17 लाख रुपये, XZ+ Dark iTurbo की कीमत 9.42 लाख रुपये, XE Diesel की कीमत 7.04 लाख रुपये, XE+ Diesel की कीमत 7.54 लाख रुपये, XM+ Diesel की कीमत 7.99 लाख रुपये, XT Diesel की कीमत 8.54 लाख रुपये, XZ Diesel की कीमत 9.09 लाख रुपये, XZ (O) Diesel की कीमत 9.21 लाख रुपये और Altroz XZ+ Diesel वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment