Wednesday, November 17, 2021

53,000 रुपये से सस्ती इस बाइक ने देश में मचाई धूम, 83 kmpl का देती है धांसू माइलेज November 17, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज () मिलता है। आज हम आपको के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल () है। हम आपको Hero HF Deluxe के सभी स्पेसिफिकेशन्स और सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest bike)आपके लिए कितनी बेस्ट है। तो डालते हैं एक नजर... पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero HF Deluxe में बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क पैदा करता है। इसमें ग्राहकों को 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। अब बात करते हैं इसके डायमेंशन की तो Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसमें 1235 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। दावे के मुताबिक यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो Hero की HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर और रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें CBS फीचर मिलता है।
Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI 53,700
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 52,700
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 61,900
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s 63,400
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK 62,500

No comments:

Post a Comment