Wednesday, November 17, 2021

खत्म हुआ इंतजार! Bajaj Pulsar N250 की डिलीवरी हुई शुरू, जानें कीमत और खासियतें November 17, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में ( एफ250) को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स के साथ उतारा है। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी () शुरू कर दी है। N250 (बजाज पल्सर एन250) की पहली डिलीवरी 15 नवंबर 2021 को पुणे में चिंचवाड़ के शौर्य बजाज शोरूम से की गई। बता दें कि भारतीय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बाजार में बजाज ऑटो ने अपने 20 साल पूरा करने के मौके पर पिछले महीने ऑल-न्यू पल्सर 250 को लॉन्च किया। Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) में 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डायमेंशन की बात करें तो Bajaj की Pulsar N250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। यह भारतीय बाजार में केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर ऑप्शन में आती है। इसका कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment