Monday, October 25, 2021

बिग सैल्यूट ! महिंद्रा ने पूरा किया वादा, खेल रत्न दीपा मलिक के लिए बनाई 'स्पेशल सीट' वाली XUV 700 October 25, 2021 at 07:56PM

नई दिल्ली इस साल अगस्त में पैरालिंपिक खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी डॉ. दीपा मलिक () ने टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स और महिंद्रा से यह गुजारिश की थी कि वे ऐसी कार बनाएं जिससे दिव्यांगो को कार में चढ़ने या उतरने में आसानी रहे। आनंद महिंद्रा ने यह चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए दिव्यांगों के लिए खास बनाई है। महिंद्रा रिसर्च वैली ने दिव्यजनों के लिए खास सीट वाली XUV 700 तैयार कर ली है। ऑटोमेटिक स्लाइट वाली स्पेशल सीट मलिक की इस रिक्वेस्ट पर महिंद्रा रिसर्च वैली ने ऑटोमेटिक स्लाइल एंड स्विवेल सीट वाली कार तैयार की है। यह सीट ऑटोमेटिक तरीके से 90 डिग्री तक स्लाइड कर सकती है। इससे दिव्यजनों को कार में एंट्री और एग्जिट करने में आसानी रहेगी। 'आनंद महिंद्रा का शुक्रिया' दीपा की रिक्वेस्ट पर रिस्पॉन्ड करने के लिए उन्होंने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा किया। दीपा ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर महिंद्रा रिसर्च वैली की अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वे रिसर्च टीम के साथ नजर आ रही हैं। धांसू फीचर्स से लैस है कार इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 30 Nm ज्यादा यानी कि 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (DSP), 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX सीट माउंट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। शानदार राइडिंगन अनुभव के लिए इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी दी गई है।

No comments:

Post a Comment