Monday, October 25, 2021

Bajaj की इस पावरफुल बाइक की सेल घटी, वजह जान हो जाएंगे हैरान, Pulsar 250 से कनेक्शन! October 24, 2021 at 08:33PM

नई दिल्ली।Bajaj Dominar 250 Sales Down Pulsar 250 Connection: भारत में कार हो या बाइक, हर किसी की सेल में काफी कमी देखने को मिल रही है। भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हो या बजाज, सभी की बाइक और स्कूटर की बिक्री घट गई है। लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि Bajaj Auto की एक बेहद पॉपुलर बाइक को पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में सिर्फ 4 लोगों ने खरीदा। जी हां, सिर्फ 4 और यह बाइक Bajaj Dominar 250 है, जिसकी अगस्त में 440 यूनिट बिकी थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या बात है कि बजाज की इस धांसू बाइक की सेल इतनी घट गई? चलिए, आपको बताते हैं सारी वजह। ये भी पढ़ें- अपकमिंग Bajaj Pulsar 250cc वजह तो नहीं?मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bajaj Dominar 250 की बिक्री कम होने की प्रमुख वजह ये हो सकती है कि जल्द ही भारत में Bajaj Pulsar NS250 और Bajaj Pulsar 250F जैसी दो धांसू बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं। चूंकि पल्सर सीरीज की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में लोगों की कोशिश हैं कि क्यों न थोड़े दिन इंतजार कर लें और अपकमिंग बजाज पल्सर 250 सीसी बाइक्स लॉन्च होने के बाद उसे ही खरीदें। लोगों को पल्सर सीरीज की 250 सीसी की बाइक्स का बेसब्री से इंतजार है। बजाज पल्सर 250 बाइक्स के बारे में कहा जा रहा है कि ये लुक में धांसू और फीचर्स के मामले में काफी अपडेटेड होंगे। ये भी पढ़ें- Bajaj Dominar 400 की अच्छी बिक्रीआपको बता दें कि सितंबर 2021 में भारत में बजाज डोमिनार की भले महज 4 यूनिट बिकी हो, लेकिन Bajaj Dominar 400 की अच्छी खासी बिक्री हुई और आंकड़ा 1222 का रहा, जिसका सीधा मतलब है कि लोगों को डोमिनार 250 के मुकाबले डोमिनार 400 ज्यादा पसंद है। जल्द ही भारत में New Bajaj Dominar 400 लॉन्च होने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। हाल ही में इस बाइक की झलक दिखी थी। दरअसल, बजाज ऑटो आने वाले समय में पावरफुल सेगमेंट में लोगों के सामने कई सारे बाइक के ऑप्शंस रखने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में लेटेस्ट होंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment