Monday, October 25, 2021

लॉन्च से पहले दिखी Maruti Suzuki Celerio की झलक, जानें क्या होगा नया October 24, 2021 at 08:24PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki की पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो () भारत में 10 नवंबर को लॉन्च हो रही है। अब टीवी कमर्शल शूट के दौरान इसके टेस्ट म्यूल की झलक देखने को मिली है। जिससे कार के कई इंपॉर्टेंट डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी मिलती है। इस इमेज से पता चलता है कि कार में रिवैम्प्ड ग्रिल, रिडिजाइंड रियर सेक्शन और नए हेडलाइट्स दिए जाएंगे। दो पेट्रोल इंजन मारुति सिलैरियो को 2 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment