Monday, October 25, 2021

पिछले 35 दिनों में इन 5 कारों ने दी भारत में दस्तक, Punch-Astor-XUV700 ने जीता सबका दिल October 24, 2021 at 10:18PM

नई दिल्ली।Latest Car Launch In India Punch Astor XUV700: भारत में पिछले कुछ दिनों में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई हैं, जो कई पॉपुलर सेगमेंट में हैं। इनमें टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Tata Punch, एमजी मोटर्स की नई मिड साइज एसयूवी MG Astor, महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 के साथ ही फोर्स मोटर्स की New Force Gurkha और फॉक्सवैगन की Volkswagen Taigun जैसी धांसू कारें है। इन सभी कारों ने पिछले 30-40 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में दस्तक दी है और लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया है। चलिए, इन कारों की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Punch Price Variants Featuresभारत में पिछले कुछ समय से देसी कंपनी टाटा मोटर्स की नई कार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो Tata Punch है। टाटा पंच को बीते दिनों टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में पेश किया, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल और 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह छोटी एसयूवी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- MG Astor Price Variants Featuresइस महीने एमजी मोटर्स ने अपनी पांचवी कार भारतीय बाजार में पेश की, जो कि MG Astor है। इस मिड साइज एसयूवी को भारत में 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। 5 सीटर एमजी ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 शानदार ट्रिम लेवल और 11 वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस एसयूवी में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है, जिसमें ऑटोनोमस लेवल 2 और पर्सनल एआई असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी हैं। एमजी ऐस्टर के पहले बैच की 5000 यूनिट की बिक्री मिनटों में हो गई और अगले महीने इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 Price Variants Featuresभारत में पिछले कुछ महीनों के दौरान देसी कार कंपनी Mahindra & Mahindra की नई एसयूवी Mahindra XUV700 की सबसे ज्यादा चर्चा रही। हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत का खुलासा हुआ है और यह 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आई इस कार को MX और AX जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के 20 से ज्यादा वेरिएंट्स है। डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध इस कार की अबतक 65000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इस एसयूवी में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun Price Variants Featuresफॉक्सवैगन टाइगुन मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की धांसू कार है, जिसकी कीमत से पर्दा बीते दिनों उठा है। 5 सीटर एसयूवी Volkswagen Taigun की कीमत 10.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाइगुन को Dynamic Line और Performance Line जैसे दो ट्रिम लेवल और 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें- New Force Gurkha Price Variants Featuresभारत में महिंद्रा थार और अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबले को पेश New Force Gurkha एक 4 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 13.59 लाख रुपये है। इसमें 2596 cc का 2.6 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 89.84 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment