Friday, October 1, 2021

Tata Motors की कारों की सितंबर 2021 में सेल बढ़ी या घटी, यहां मिलेगी सारी जानकारी October 01, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। Nexon Altroz Tiago Tigor Safari Harrier: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सितंबर 2021 का महीना अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि पार्ट-पुर्जों की की कमी से जहां बहुत सी कंपनियों के कार प्रोडक्शन पर इसका खासा असर पड़ा है और इस वजह से इन कंपनियों के कारों की सेल्स भी घटी है। हालांकि, Tata Motors जैसी देसी कंपनियों की कार सेल्स में सालाना ग्रोथ भी देखने को मिली है। वहीं मंथली ग्रोथ में कमी भी आई है, यानी अगस्त 2021 के मुकाबले सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री भी घटी है। टाटा मोटर्स ने सितंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और ऐसे में हम आपको आज सितंबर में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री की डिटेल जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की कुल इतनी कारें पिछले महीने बिकीं...सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स की कुल 25,730 कारें बेचीं, जिनमें हैचबैक सेगमेंट की Tata Tiago, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की Tata Altroz, सिडैन सेगमेंट की Tata Tigor, मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Tata Nexon और एसयूवी सेगमेंट की Tata Safari और Tata Harrier के साथ ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV भी है। सालाना ग्रोथ की बात करें तो टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर 2021 में कार सेल्स में 21 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज कराई है, लेकिन कंपनी ने सितंबर 2021 में अगस्त 2021 के मुकाबले कम कारें बेची हैं, जो कि कंपनी के लिए चिंता की बात जरूर होगी। ये भी पढ़ें-KM तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का जलवाटाटा मोटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि इसकी इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कंपनी ने लगातार दूसरे महीने 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट शैलेष चंद्र का कहना है कि टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और पिछले महीने से लेकर साल 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने ईवी सेगमेंट में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं। भारत में टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कारों में Tata Nexon और Tata Altroz के साथ ही Tata Tiago जैसी कारें भी हैं। वहीं महंगी कारों में Tata Safari और Tata Harrier जैसी एसयूवी को लोगों को काफी पसंद है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment