Friday, October 1, 2021

MG Motors ने सितंबर में 3,241 कारें भारत में बेचीं, अगले हफ्ते Astor लॉन्च कर मचाएगी धमाल October 01, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली।MG Motor India September 2021 Car Sale Report: ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक की है और इनमें ज्यादातर कंपनियों की कार की बिक्री घटी है। हालांकि, ये कंपनियां बिक्री घटने की वजह कॉम्पोनेंट्स की शॉर्टेज बता रही है। लेकिन इन सबमें कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो कुछ सेगमेंट में बहुत अच्छा कर रही हैं और ऐसी ही कंपनी है MG Motors, जिसकी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की डिमांड बढ़ रही है। जी हां, एमजी मोटर्स का कहना है कि लगातार तीसरे महीने एमजी की इलेक्ट्रिक कार की 600 से ज्यादा बुकिंग हुई है। ये भी पढ़ें- चिप शॉर्टेज से प्रोडक्शन घटाMG Motor India की सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने बीते महीने भारत में 3241 कारें बेचीं, जो कि पिछले साल यानी सितंबर 2020 के मुकाबले 28 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। पिछले साल सितंबर में एमजी मोटर्स ने भारत में 2537 कारें बेची थीं। हाल के दिनों में चिप शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन के साथ ही सेल्स भी प्रभावित हुई है। एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स राकेश सिदाना की मानें तो चिप शॉर्टेज की वजह से एमजी की कारों का प्रोडक्शन एक तिहाई तक कम हो गया है। हालांकि, कंपनी ने सालाना ग्रोथ कर साबित कर दिया है कि वह भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते आ रही है MG Astor आपको बता दें कि फिलहाल इंडियन मार्केट में एमजी मोटर्स की 4 शानदार कारें हैं, जो कि MG Hector, MG Hector Plus, MG Gloster और MG ZS EV हैं। कंपनी अगले हफ्ते 7 अक्टूबर को भारत में अपनी नई कार MG Astor लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है और इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एमजी ने भारतीय बाजार में करीब ढाई साल में अच्छी जगह बना ली है और इसने यूजर्स के सामने मिड साइज और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में शानदार प्रोडक्ट पेश किए हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment