Saturday, October 2, 2021

त्योहारों से ठीक पहले Hyundai को लगा बड़ा झटका, गाड़ियों की बिक्री में आई भारी गिरावट October 01, 2021 at 10:07PM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 45,791 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने 52,609 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, सितंबर 2020 की तुलना में इस साल सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 23.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं, अगस्त महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि अगस्त 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 59,068 यूनिट्स की बिक्री हुई। जुलाई और जून में कितनी बिक्री हुई थी? जुलाई 2021 में ह्यूंदै की कुल (घरेलू + निर्यात) 60,249 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि, जून 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 54,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
33 087 यूनिट्स 45,809 यूनिट्स 34.2 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
33 087 यूनिट्स 46,866 यूनिट्स 48,042 यूनिट्स 40,496 यूनिट्स 25,001 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,704 यूनिट्स 9,600 यूनिट्स 32.3 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
12,202 यूनिट्स 12,207 यूनिट्स 13,978 यूनिट्स 5,702 यूनिट्स -

No comments:

Post a Comment