नई दिल्ली। Price: भारत में समय के साथ इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और लोग इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर जोर दे रहे हैं। वहीं अगर उन्हें कम दाम में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक वीइकल मिल जाए तो फिर बात ही कुछ और है। इसी बात का फायदा उठाकर देसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी Komaki ने पिछले साल Komaki XGT X1 Electric Scooter लॉन्च किया था और कंपनी ने डेढ़ साल से कम समय में इसकी 25000 से ज्यादा यूनिट बेचकर भारतीय बाजार में हंगामा मचा दिया है। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज और कीमत भी तुलनात्मक रूप से कमKomaki Electric Vehicles का कहना है कि XGT-X1 Electric Scooter की बंपर डिमांड है। पिछले साल जून में लॉन्च इस स्कूटर की कीमत में कुछ समय पहले कटौती की गई है। अब Komaki XGT-X1 के लिथिलय आयन बैटरी वर्जन को 60 हजार रुपये में और जेल बैटरी वेरिएंट को 45 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि लॉन्च के बाद अब तक कोमाकी के इस किफायकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की 25000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। कंपनी का ये भी दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स भी काफी सारेआपको बता दें कि Komaki XGT-X1 के दोनों वेरिएंट पर कंपनी अच्छी खासी वॉरंटी भी दे रही है। यह अर्बन और रूरल यूज के लिए काफी सही मानी जा रही है। रिमोट लॉक, बड़ी सीट, मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, स्मार्ट डैशबोर्ड, एंटी थेफ्ट लॉकिंग, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम समेत अन्य कई खास फीचर्स से लैस कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी रिपेयर स्विच भी है, जिसकी मदद से यूजर्स को ऑटो रिपेयर की सुविधा मिल जाती है। भारत में कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की रेंज के हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment