Wednesday, October 13, 2021

TAFE ने शुरू किया Massey Service Utsav, 10 लाख ग्राहकों को फायदा, देखें आकर्षक ऑफर्स October 13, 2021 at 12:32AM

नई दिल्ली।Massey Service Utsav For 10 Lakhs Consumer Service TAFE: देशभर के किसानों के लिए उनकी जमीन सबसे प्यारी होती है और जमीन पर अच्छी फसल लगाने के लिए उन्हें अच्छी बीज-खाद के साथ ही ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ट्रैक्टर की सेहत ठीक रहे और किसानों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए देसी ट्रैक्टर कंपनी और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता TAFE ने मैसी सर्विस उत्सव 2021 (Massey Service Utsav) लॉन्च किया है, जिसके जरिये कंपनी 10 लाख मैसी ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है और उनके लिए तरह-तरह के ऑफर्स की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- मैसी सर्विस उत्सव में कई खास ऑफर्स किसानों के लिए चिंता मुक्त खेती सुनिश्चित करने के वास्ते लॉन्च मैसी सर्विस उत्सव में कई खास ऑफर्स की घोषणा की गई है, जो कि ट्रैक्टर मालिक की सुविधा के लिए हैं। कुछ प्रमुख ऑफर्स में ऑयल सर्विस पर गिफ्ट और डिस्काउंट, 4000 रुपये बिल मूल्य से ज्यादा की सर्विसिंग पर 15% की छूट, 4000 रुपये बिल मूल्य से कम की सर्विसिंग पर पुर्जों पर 3-5% की छूट, तेल पर 10% की छूट और लेबर चार्ज में 50% तक की छूट, एग्रीस्टार पावरवेटर के ओरिजिनल ब्लेड पर 20% की छूट और अडिशनल डिस्काउंट मिल रहे हैं। टैफे 1500 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप और स्पेशल ऑफर्स के जरिये ट्रैक्टर्स की बेस्ट सर्विसिंग का दावा कर रही है। ये भी पढ़ें- इस महीने ट्रैक्टर्स की मांग बढ़ जाती हैमैसी सर्विस उत्सव का मुख्य मकसद मेंटेनेंस की लागत को कम करके किसानों को लाभ पहुंचाना है और उन्हें देशभर में 3000 से ज्यादा कुशल और पूरी तरह ट्रेंड मैकेनिकों के मार्गदर्शन में 1500 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप्स में ट्रैक्टर श्रेणी में सर्वोत्तम सर्विस प्रदान करना है। दरअसल, देशभर में किसानों के लिए अक्टूबर-नवंबर का महीना खरीफ फसलों की कटाई और रबी फसलों की बुआई के लिए प्रमुख समय होता है, जिसके कारण किसानों के बीच ट्रैक्टरों की बहुत ज्यादा मांग होती है। मैसी सर्विस उत्सव जैसी पहल के साथ टैफे का उद्देश्य किसानों को भरपूर फसल और आने वाले फेस्टिवल सीजन में फसल कटाई और बुआई के लिए तैयार करना है। ये भी पढ़ें- आपके लिए जरूरी है ये जानकारीआपको बता दें कि मैसी ट्रैक्टर के ग्राहक फोन कॉल, एसएमएस, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए अपने नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर से संपर्क कर सकते हैं। सर्विस बाइक और वैन के माध्यम से मैसी फर्ग्यूसन डोरस्टेप सर्विस भी प्रदान करता है। दूरदराज के इलाकों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राहक मैसी फर्ग्यूसन हेल्पलाइन नंबर (1800 4200 200) और मैसी केयर ऐप के जरिए भी अपनी सर्विस बुक करा सकते हैं। मैसी सर्विस उत्सव में पुराने ट्रैक्टरों का एक्सचेंज और नए मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों की बुकिंग भी शामिल है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment