Wednesday, October 13, 2021

खुशखबरी! आ रही हैं Nexon CNG और Innova CNG समेत ये 6 सीएनजी कारें, बचेंगे पैसे October 12, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली।CNG Cars Nexon Altroz Innova Amaze Launch India: भारत में कारों की बिक्री बीते कुछ महीनों के दौरान काफी प्रभावित हुई है। इसमें अप्रत्यक्ष रूप से एक कारण ये भी हो सकता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ रही हैं और लोग कम दाम की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें खरीदने की सोचने लगे हैं। अब कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- आने वाले समय में टाटा मोटर्स के साथ टोयोटा और होंडा जैसी कंपनी अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। तो चलिए, जानते हैं कि अगले 6 महीने में किन कंपनियों की कौन सी सीएनजी कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं? ये भी पढ़ें- टाटा की 4 धांसू CNG कारें जल्द होंगी लॉन्चटाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी कई पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिनमें मिड साइज एसयूवी Tata Nexon CNG के साथ ही प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz CNG, किफायती सिडैन Tata Tigor CNG और किफायती हैचबैक Tata Tiago CNG भी है। टाटा की इन कारों के फॉसिल फ्यूल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की भारत में बंपर बिक्री होती है। चूंकि टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी की कीमत ज्यादा है, ऐसे में कंपनी इन कारों के सीएनजी वेरिएंट भी पेश करने वाली है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन मिल सके। साथ ही टिएगो सीएनजी और ऑल्ट्रॉज सीएनजी के साथ ही कंपनी अपनी सीएनजी कार सेगमें का भी विस्तार करना चाहती है। ये भी पढ़ें- आने वाली है Innova CNG और Honda Amaze CNG!भारत में जल्द ही एक बेस्ट सेलिंग फुल साइज एसयूवी का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने वाला है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी फुल साइज एसयूवी है तो आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि जल्द ही Toyota Innova Crysta CNG भी लॉन्च होने वाली है, जो कि इस फुल साइज एसयूवी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरसअल, इस सेगमेंट में सीएनजी कारें नहीं के बराबर है, ऐसे में टोयोटा इनोवा सीएनजी मार्केट में धमाल मचा सकती है। इसके साथ ही एक अच्छी खबर ये भी आ रही है कि अफॉर्डेबल सिडैन सेगमेंट में जल्द ही Honda Amaze CNG भी लॉन्च होने वाली है, जो लोगों की फेवरेट कार बन सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment