Wednesday, October 13, 2021

महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किए 3 दमदार ट्रैक्टर, जानें क्या है इनमें खास October 13, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने Yuvo Tech+ रेंज के ट्रैक्टरों को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें Yuvo Tech+ 275, Yuvo Tech+ 405 और Yuvo Tech+ 415 शामिल हैं। कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन ट्रैक्टरों को शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गुजरात में पेश किया जाएगा। इन ट्रैक्टरों पर ग्राहकों को 6 साल की वारंटी मिलेगी। तीनों ही नए ट्रैक्टर नए जेनरेशन Yuvo ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। इनके परफॉर्मेंस की बात करें तो इनमें पावर के लिए नया mZIP 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जिसमें क्यूबिक कैपिसिटी तकनीक मिलती है। Yuvo Tech+ 275 ट्रैक्टर में 37 bhp से 42 bhp की मैक्सिमम पावर मिलेगी। इसमें 12 फार्वड और 3 रिवर्स ट्रांसमिशन तकनीक दी गई है। इसमें अलग-अलग मिट्ठी की कंडीशन के तहत 3- स्पीड रेंज ऑप्शन मिलेगा।

No comments:

Post a Comment