Tuesday, August 31, 2021

महंगी होने के बाद Tata Harrier और Tata का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है किफायती, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 31, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी () और Tata Safari () की कीमतों को महंगा कर दिया। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सभी वैरिएंट्स शामिल हैं। इस खबर के बार आप खुद तय कर सकेंगे कि इन दो गाड़ियों का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Harrier के वैरिएंट्स की कीमतें
आटोमैटिक ट्रांसमिशन नई कीमतें मैनुअल ट्रांसमिशन कितनी कीमत बढ़ी
XMA 17,06,400 रुपये XE 14,39,900 रुपये
XTA+ 19,14,400 रुपये XM 15,79,400 रुपये
XTA+ Dark 19,34,400 रुपये XT 17,04,400 रुपये
XZA 19,61,400 रुपये XT Camo 17,24,400 रुपये
XZA DT 19,81,400 रुपये XT Dark कोई बदलाव नहीं हुआ
XZA Dark - XT+ 17,84,400 रुपये
XZA Camo 19,81,400 रुपये XT+ 18,04,400 रुपये
XZA + 20,81,400 रुपये XZ 18,34,400 रुपये
XZA + DT 21,01,400 रुपये XZ कोई बदलाव नहीं हुआ
XZA + DARK 21,09,400 रुपये XZ DT 18,54,400 रुपये
XZA + CAMO 21,01,400 रुपये XZ 18,54,400 रुपये
XZ 19,59,400 रुपये
XZ+ 19,79,400 रुपये
XZ+ DT 19,79,400 रुपये
XZ+ 19,89,400 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Harrier (टाटा हैरियर) की कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 28,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14,39,900 रुपये हो गई है,जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21,09,400 रुपये तक जाती है। Tata Safari के वैरिएंट्स की कीमतें
मैनुअल ट्रांसमिशन नई कीमतें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नई कीमतें
XE 14,99,400 रुपये XMA 17,80,900 रुपये
XM 16,53,900 रुपये XTA+ 20,08,900 रुपये
XT 17,98,900 रुपये XZA 20,95,900 रुपये
XT+ 18,78,900 रुपये XZA+ 21,80,900 रुपये
XZ 19,68,900 रुपये XZA+ ADV 22,01,900 रुपये
XZ+ 20,52,900 रुपये
XZ+ ADV 20,73,900 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Safari (टाटा सफारी) की कीमतों में 17,500 रुपये से लेकर 20,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14,99,400 रुपये हो गई है,जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21,80,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment