नई दिल्ली। 2021 (ट्रायम्फ स्पीड ट्विन) भारत में लॉन्च हो गई। (Triumph Motorcycles) ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत () में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें नए ब्रेक्स, सस्पेंशन, टायर्स और व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग (2021 Triumph Speed Twin booking) जून 2021 में ही शुरू कर दी थी। 2021 Speed Twin में Bonneville जैसा ही 1200 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके पावर को 3 bhp बढ़ाया गया है। वहीं, इसके इनर्शिया को 17 फीसदी तक घटाया गया है। इसमें नया क्रेंकशॉफ्ट और ऑल्टरनेटर, नया बैलेंसर शाफ्टर, नया कैम प्रोफाइल, रिवाइज्ड पोर्ट्स और हाई कम्प्रेशन पिस्टन्स दिए गए हैं। इसका 1200 सीसी का इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
No comments:
Post a Comment