Tuesday, August 31, 2021

KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स का चलेगा जादू, लॉन्च से पहले देखें इमेज और फीचर्स August 31, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली।KTM RC390 And KTM RC125 Bikes Look Image Features: ऑस्ट्रियन मोटरसाइकल मैन्यूफैक्चरर KTM जल्द ही भारत में KTM New Generation RC Models Bike लॉन्च करने वाली है, जो कि 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 हैं। केटीएम की इन बाइक्स का मुकाबला Bajaj Pulsar और TVS Apache के पॉपुलर बाइक मॉडल्स से होगा। केटीएम की इन दोनों अपकमिंग बाइक्स के लुक और फीचर्स की जानकारी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। ये दोनों बाइक बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस हैं और युवाओं को ये दोनों बाइक काफी पसंद आने वाली है। ये भी पढ़ें- पहले खबर आई थी कि KTM RC सीरीज की 3 बाइक्स साल 2022 की शुरुआत तक लॉन्च कर दी जाएंगी, जो कि KTM RC 125, KTM RC 200 और KTM RC 390 होंगी। अब भारत में 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स के लुक और फीचर्स रिवीज कर दिए गए हैं। इन बाइक्स को ग्रैंड प्रिक्स से प्रभावित स्टाइल के साथ पेश किया गया है, जिसमें लगभग सभी पैनल बेहतर डिजाइन के साथ हैं। इन बाइक्स को दो शानदार कलर में पेश किया गया है और ये रेसिंग बाइक्स की तरह दिखते हैं। खास बात ये है कि रिडिजाइन होने की वजह से इनकी साइज भी बड़ी हो गई है। ये भी पढ़ें- दिखेंगे कई नए फीचर्सKTM RC सीरीज की बाइक्स 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 को विंड और वेदर प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है, ऐसे में रेसिंग के वक्त और विपरीत मौसम में भी ये बाइक्स यूजर्स को काफी पसंद आएंगी। दरअसल, केटीएम ने आरसी मॉडल्स की दो नई बाइक्स को इंडियन रोड को ध्यान में रखते हुए और यूजर्स की पसंद को देखते हुए पेश किया है। साथ ही इसके लुक और फीचर्स भी बेहतर हैं। चलिए, अब एक-एक करके जानते हैं कि इनकी खूबियां क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- 2022 KTM RC 390 में क्या कुछ खास?केटीएम आरसी सीरीज की धांसू बाइक केटीएम आरसी 390 में बेहतर डिजाइन वाला सब-फ्रेम, ज्यादा अग्रेसिव प्रोफाइल और नी एरिया के साथ ही कॉन्टेक्ट एरिया काफी बड़ा है, जिससे यह बाइक राइडिंग के लिहाज से जबरदस्त हो जाती है। इसमें अडजस्टेबल हैंडलबार, फोल्डिंग रियर ब्रेक औक गियर शिफ्ट लैवर्स है। इस स्पोर्ट्स बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी ज्यादा है। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो कि मौजूदा मॉडल से बड़ा है। KTM RC 390 में 373cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 44 bhp तक की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें SUPERMOTO ABS, टीएफटी कलर डिस्प्ले, New KTM Ride App समेत कई और फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- 2022 KTM RC 125 में क्या कुछ खास?अगले साल लॉन्च होने वाली KTM RC 125 का वजन काफी अन्य 125 सीसी बाइक्स की अपेक्षा कम होगा इसमें लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे। इसमें 124.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें नया सस्पेंशन सिस्टम, WP APEX ओपेन कार्टिंज फॉर्क और नया WP APEX शॉक अब्जॉर्बर होगा। केटीएम की अपकमिंग आरसी मॉडल बाइक्स में ट्वीन बीम हेडलाइट्स, डुअल एलईडी डीआरएल, नए बॉडी पैनल्स समेत कई खास बातें दिखेंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment