Monday, August 16, 2021

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20000 रुपये तक की करें भारी बचत, जानें कैसे? August 16, 2021 at 07:55PM

नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। (Ola Electric) ने भारतीय बाजार में इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च है। इनमें, Ola S1 इसका बेस वैरिएंट है। जबकि, Ola S1 Pro इसका टॉप स्पेसिफिकेशन वैरिएंट है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि, ये स्कूटर कुछ राज्यों में अपनी एक्स-शोरूम कीमतों से भी कम कीमत में बिक रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर () के दोनों वैरिएंट्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि किस राज्य में आपको ओला का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे सस्ता पड़ेगा। तो डालते हैं एक नजर... स्पेसिफिकेशन्स
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
मैक्सिमम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा 115 किलोमीटर प्रति घंटा
रेंज 3.6 सेकंड 3 सेकंड
मोड्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर
कलर 5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं
मैक्सिमम पावर 8.5 kW 8.5 kW
कीमतें
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
दिल्ली 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये
गुजरात 79,999 रुपये 1,09,999 रुपये
महाराष्ट्र 94,999 रुपये 1,24,999 रुपये
राजस्थान 89, 968 रुपये 1,19,138 रुपये
दूसरे सभी राज्यों में 99,999 रुपये 1,29,999 रुपये
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में रहने वाले ग्राहक Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी बचत कर सकते हैं। Ola S1 पर गुजरात के ग्राहकों को एक्स-शोरूम कीमत पर कुल 20,000 रुपये तक की बचत होगी। दरअसल, इन राज्यों में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी की वजह से ग्राहकों को इन पर कम पैसे खर्च करने पड़ेगे।

No comments:

Post a Comment